भीलवाड़ा/ घुमन्तु दर्पण |
आचार्य श्री विद्यासागर वाटिका में VSS ने 200 परिवारों के साथ मनाया स्नेहमिलन एवम् की वार्षिक आम सभा, समय पर आने वाले 100 जोड़ो को लेडीज विंग वर्किंग कमेटी ने तिलक लगाकर कूपन दिए , उनमें से 10 का लॉटरी से चयन कर सम्मानित किया और पुरस्कार प्रदान किया,अल्पाहार के पश्चात विभिन्न प्रकार के खेल, अंत्याक्षरी आदि रोहित जैन गोधा,मनीषा जैन गोधा एवं एवम् अक्षत जैन गोधा ने कराए, तत्पश्चात मारवाड़ी मस्त मंडल के गणेश सुराणा लंकेश ने चंग गीतों के साथ सभी का मन मोह लिया , वहां उपस्थित कोई भी अपने आप को रोक नहीं पाया और चंग की थाप के साथ थिरक उठे,जमकर नृत्य कर आनंद लिया |
बाद में एग्जीक्यूटिव बॉडी,वर्किंग कमेटी,लेडीज विंग वर्किंग कमेटी एवम् अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर,सामूहिक णमौकार के साथ वार्षिक आम सभा की शुरुआत की|
अवधि तथा आरोही जैन अजमेरा ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया, स्वागत उद्बोधन चीफ सेक्रेटरी सुशील जैन शाह ने दिया,सीमा जैन गोधा,भारती जैन सोनी ने विचार व्यक्त किए|
सह कोषाध्यक्ष राकेश जैन पहाड़िया ने बैलेंस शीट प्रस्तुत की|
चेयरमैन सुभाष जैन हूमड़ ने VSS यूथ की नवीन कार्यकारिणी घोषित कर शपथ दिलाई, संपूर्ण वर्ष में संगठन द्वारा किए गए कार्यों का विवरण देते हुए आने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया, जिसमें मुख्य रूप से किशोर मंडल,कन्या मंडल,मेला,परिचय सम्मेलन,स्पोर्ट्स आदि है , डीजेपीएल आयोजकों का भी स्वागत किया गया क्योंकि ये सभी VSS यूथ विंग वर्किंग कमेटी के सदस्य हे,
चेयरमैन ने इस वर्ष का ध्येय वाक्य दिया “हर परिवार VSS परिवार”
यूथ चेयरमैन प्रदीप जैन लुहाड़िया, चीफ़ सेक्रेटरी विभोर जैन गोधा ने अपनी भावी योजनाएं बताई,
दिलीप जैन अजमेरा ने मेले के बारे में जानकारी दी, अन्त में वॉयस चेयरमैन नरेश जैन गोधा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए जीव दया पर प्रकाश डाला |
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन फर्स्ट स्टेप स्कूल की प्रिंसिपल छवि जैन चौधरी ने किया, कुल संख्या 423 रही,
कार्यक्रम का समापन सहभोज के साथ हुआ |










