भीलवाड़ा। (घुमन्तु दर्पण)।
भक्ति, श्रद्धा और उल्लास का संगमः 20 जुलाई को निकलेगी भीलवाड़ा में भव्य एवं विशाल दिव्य कावड़ यात्रा।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास की पुण्य बेला पर पूर्वाचल जनचेतना सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में श्रावण मास के पावन अवसर पर एक विशाल, भव्य एवं दिव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन निंबार्क आश्रम के पूज्य महंत श्री श्री 108 मोहन शरण जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 20 जुलाई, रविवार समयः प्रातः 8:15 बजे स्थान निंबार्क आश्रम, गांधीनगर से हरणी महादेव मंदिर में संपन्न होगा।
इस पावन यात्रा का शुभारंभ गांधीनगर स्थित निंबार्क आश्रम से होगा और समापन हरणी नहादेव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना, भजन, आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ किया जाएगा।
इस अद्भुत, आयोजन की विशेषता यह होगी कि पूरे मार्ग में शिवभक्ति से ओतप्रोत “बोल बम” के जयघोष, ढोल-नगाड़ो की गूंज, भजनों की सुरध्वनि और श्रद्धालुओं का उत्साह वातावरण को भक्ति और ऊर्जा से भर देगा। यह कावड़ यात्रा धर्म, आस्था, ऊर्जा और एकता का एक ऐसा अनुपम संगम होगी, जो प्रत्येक कांवड यात्री के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन एवं दिव्य अनुभव की अनुभूति कराएगी।
मीडिया प्रभारी विक्रम झा ने बताया कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए जल, स्वास्थ्य, संगीत, मार्ग सुरक्षा तथा प्रसादी की संपूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सभी भक्तों को समय से पहुँचने और निर्धारित अनुशासन का पालन करने की अपील की गई है।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अरुण राय द्वारा यह आव्हान किया गया है कि सभी सनातन धर्मप्रेमी, भाई-बहन अपने परिवार सहित इस पावन आयोजन में सहभागी बने और इस भक्ति यात्रा को ऐतिहासिक और सफल बनाने में अपना योगदान दें, इस अवसर पर समिति संरक्षक डॉ. अशोक सिंह, सचिव श्री ओमप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा महतो सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।










