Search
Close this search box.

रायला में खाने को लेकर विवाद, चाकूबाजी में युवक घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

रायला में खाने को लेकर विवाद, चाकूबाजी में युवक घायल

रायला/भीलवाड़ा (लक्की शर्मा)।  रायला थाना क्षेत्र के लाम्बिया कला चौराहे पर बीती रात नॉनवेज होटल पर खाना खाने की बात को लेकर विवाद हो गया। मामूली कहासुनी ने इतना तूल पकड़ा कि देखते ही देखते मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया।

इस घटना में खेचाता, जिला भरतपुर निवासी स्वेदीन पर चाकू से हमला कर दिया गया। युवक के कमर और हाथ में गहरे वार लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत रायला सामुदायिक चिकित्सालय पहुँचाया।

रायला थानाधिकारी बच्छराज चौधरी ने बताया की सूचना मिलते ही रायला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। चौधरी का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें