Search
Close this search box.

“निराश न हों, एन.आई.ओ.एस. आपके साथ” — असफल विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नोएडा/जयपुर
केंद्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एन.आई.ओ.एस.), नोएडा — देश के सबसे बड़े ओपन बोर्ड में से एक — ने उन विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की नई किरण जलाई है, जो किसी कारणवश माध्यमिक (10वीं) या उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा में असफल हो गए या परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए।

एन.आई.ओ.एस. द्वारा स्ट्रीम-2 के तहत अक्टूबर 2025 परीक्षा हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। यह स्ट्रीम विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जो पूर्व में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं में फेल हो गए हैं।

ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट (TOC)का लाभ
विद्यार्थी अपने पुराने बोर्ड से 02 विषयों और एनआईओएस बोर्ड से 04 विषयों तक का TOC लेकर कुल 05 विषयों के साथ इस परीक्षा में शामिल होकर पास हो सकते हैं। यह सुविधा विद्यार्थियों को वर्ष की बचत और समय के सदुपयोग में मदद करती है।
* महत्वपूर्ण तिथि:
अंतिम तिथि: 16 अगस्त 2025

या विकल्प के रूप में ऑन डिमांड परीक्षा (जब चाहें तब परीक्षा) के लिए जून 2025 से आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया व जानकारी
ऑनलाइन पोर्टल: sdmis.nios.ac.in

अथवा क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के सुविधा केन्द्र पर मूल दस्तावेज़ों सहित सहायता प्राप्त की जा सकती है।
प्रवेश एवं शुल्क जमा करने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन मान्य है।

👉 यह अवसर न केवल शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक नई शुरुआत का द्वार है।
एन.आई.ओ.एस. — शिक्षा सभी के लिए, कभी भी, कहीं भी।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें