Search
Close this search box.

जैसलमेर हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दहशत फैलाने का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

रिपोर्ट: महेन्द्र सिंह

पोकरण (जैसलमेर)/घुमन्तु दर्पण – जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर पोकरण पुलिस थाना ने हॉस्टल के अंदर घुसकर मारपीट कर दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में विस्तृत अनुसंधान जारी है।

क्या था मामला?

30 जून, 2025 को चंदनदान पुत्र रुपदान (निवासी बोनाडा) ने पोकरण पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित चंदनदान पोकरण के चारण हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 29 जून, 2025 की रात करीब 11 बजे वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहे थे। उसी समय महिपाल रतनु पुत्र दीनदयाल रतनू (निवासी बाहरट का गांव, हाल पोकरण) शराब के नशे में धुत होकर हॉस्टल की छत से उनके कमरे में आया। आरोपी ने उनसे पैसे मांगे। जब चंदनदान ने पैसे देने से इनकार किया, तो महिपाल ने गाली-गलौज करते हुए हाथ में रखी बीयर की बोतल तोड़कर कांच से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में चंदनदान के सिर, पेट और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस की कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेश और प्रवीण कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण) के निर्देशन में कार्रवाई की गई। भवानीसिंह (वृताधिकारी वृत्त पोकरण) के सुपरविजन में छतरसिंह (निरीक्षक, थानाधिकारी, पुलिस थाना पोकरण) के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिपालसिंह रत्नू पुत्र दीनदयाल सिंह को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को अनुसंधान के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में विस्तृत अनुसंधान कर रही है।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें