ओम नगर में अनंत चतुर्दशी के दिन सनसनीखेज वारदात, शहर में दहशत
भीलवाड़ा। अनंत चतुर्दशी के दिन शहर में बैंक फाइनेंसर **कमलेश सुथार** की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात ओम नगर क्षेत्र में हुई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी म और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की। प्राथमिक जानकारी के अनुसार कमलेश सुथार पर धारदार हथियार से हमला किया गया और गंभीर चोटें पहुंचीं। उन्हें अस्पले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का मानना है कि वारदात के पीछे **आपसी विवाद की आशंका** हो सकती है। फिलहाल सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और मामले की गहन पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि **पोस्टमार्टम और एफएसएल रिपोर्ट** के बाद ही हत्या की असली वजह स्पष्ट होगी।










