Search
Close this search box.

गुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर संजय कॉलोनी में मनाया जायेगा हर्षोल्लास से हनुमान जन्मोत्सव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शोभा यात्रा और भंडारे के होंगे आयोजन

भीलवाड़ा | गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर संजय कॉलोनी भीलवाड़ा में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में 11 अप्रेल 2025 को शाम 4 बजे विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल  के द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं 12 अप्रेल 2025 को साय 7 बजे से भोजन भंडारे का आयोजन होगा | मंदिर के महंत काका राम ने बताया की हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी भीलवाड़ा वासी विहिप एवं बजरंग दल  के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है जिसमे बेंड बाजे , हाथी –घोड़े के साथ क्षेत्र के सभी सनातनी लोग जिसमे पुरुष सफेद वस्त्र एव महिलाये लाल रंग के वस्त्रो में  हिस्सा लेगी | शोभा यात्रा हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या शाम 4 बजे 11 अप्रेल 2025  को गुरु बजरंगा आशीर्वाद मंदिर संजय कॉलोनी से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई श्री गेस्ट हाउस पहुचेगी जहा भव्य महाकाल की आरती का कार्यक्रम होगा उसके बाद योभायात्रा नेहरु रोड से होती हुई पुनः गुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर पहुचेगी |

हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रेल साय 7 बजे बड़े ही धूमधाम से मंदिर प्रांगण में महाआरती का आयोजन होगा जिसके बाद विशाल भोजन भंडारे का विशेष आयोजन होगा |

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें