भीलवाड़ा से बड़ी खबर:
सांसद दामोदर अग्रवाल के सामने उजागर हुआ बजरी माफियाओं का खुला खेल
भीलवाड़ा, 8 जून –
सांसद दामोदर अग्रवाल आज सुबह एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हलेड़ क्षेत्र की ओर रवाना हो रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी का सामना हुआ अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों से। ये ट्रैक्टर वन-वे सड़क पर तेज़ गति से दौड़ाए जा रहे थे, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
सांसद के मीडिया प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि हलेड़ के निकट सांसद की गाड़ी के सामने एक के बाद एक बजरी से भरे ट्रैक्टर आ गए। हालात इतने खतरनाक थे कि सांसद के ड्राइवर को तुरंत वाहन रोकना पड़ा। चालक की सूझबूझ और तत्परता से एक गंभीर दुर्घटना टल गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सांसद ने तत्काल पुलिस अधीक्षक को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी और इस पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। यह घटना न केवल अवैध बजरी खनन की समस्या को उजागर करती है, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।
इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ाई गई है और बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसने की बात कही जा रही है।









