Search
Close this search box.

रायला थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: 688 किलो डोडा पोस्त बरामद, तस्कर गिरफ़्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

थानाधिकारी बच्छराज चौधरी के साथ कांस्टेबल नारायण सालवी व राजेश की रही अहम भूमिका

रायला/भीलवाड़ा ( लक्की शर्मा) । भीलवाड़ा जिले की रायला थाना पुलिस को नशे के खिलाफ मोर्चा संभाल रही एक और बड़ी सफलता मिली है, जिसमें थानाधिकारी बच्छराज चौधरी के साथ ही कांस्टेबल नारायण सालवी व राजेश की तत्परता से एक ट्रक कंटेनर से 688 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाने के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की थी।

इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने की कोशिश की गई तो ट्रक से एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। ट्रक चालक की गतिविधियों पर थानाधिकारी बच्छराज चौधरी कांस्टेबल नारायण सालवी व राजेश को संदेह हुआ और उन्होंने तत्काल कार्रवाई की सिफारिश की। जब ट्रक की गहन तलाशी ली गई तो उसमें बने गुप्त केबिन से 34 कट्टों में भरा डोडा पोस्त बरामद हुआ।

पकड़े गए तस्कर की पहचान परगट सिंह पुत्र दशरथ सिंह, निवासी दोड़दा, थाना मवीकला, पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है। गौरतलब है कि कांस्टेबल नारायण सालवी इससे पहले भी डोडा चूरा से भरे डाक पार्सल के टेम्पो और चंदन की लकड़ी से लदे ट्रक की तस्करी को नाकाम करने में अपनी सतर्कता का परिचय दे चुके हैं। उनकी निरंतर सक्रियता और कार्य के प्रति निष्ठा से रायला थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने में सफलता मिल रही है।

इस कार्रवाई से न सिर्फ तस्करों को करारा झटका लगा है बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया है कि रायला पुलिस विशेषकर कांस्टेबल नारायण सालवी जैसे जांबाज पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी से अपराधियों के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें