भीलवाड़ा/ घुमन्तु दर्पण | भीलवाड़ा के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के बनास नदी पुलिया के नीचे एक महिला का शव मिलने पर हड़कम्प मच गई । जिसकी सुचना तुरंत हमीरगढ़ पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मोके पर पहुचे | जहा महिला का चेहरा जला हुआ व हाथ – पैर कटे हुए मिले| अभी शव की पहचान नहीं हुई फ़िलहाल एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और थाना हमीरगढ़ टीम सीओ सिटी श्याम सुंदर ने बताया है कि लाश को देखने पर निर्मम हत्या हो सकती है पूरी जांच के बाद ही पता चलेगा।की क्या मामला है ।










