भीलवाड़ा में क्रिकेट का महासंग्राम: जूनियर भीलवाड़ा प्रीमियर लीग अंडर-16 का आगाज
भीलवाड़ा/घुमन्तु दर्पण (धीरज कुमार शर्मा ) | आई मॉक के द्वारा ‘जूनियर भीलवाड़ा प्रीमियर लीग अंडर-16’, जो शहर का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट बनने जा रहा है। मावेरिक्स क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित यह रोमांचक टूर्नामेंट 30 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक भीलवाड़ा के प्रतिष्ठित सुखाड़िया स्टेडियम में खेला जाएगा।
मैच का उद्घाटन एवं अतिथि के रूप में
कल सुबह 9:00 उद्घाटन किया जाएगा जिसमें भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र यादव इनकम टैक्स ऑफिसर दिलीप सिंह राठौड़, जिला क्रिकेट अध्यक्ष महेंद्र नाहर राजस्थान का कप्तान निखिल डोरू,शैलेंद्र सिंह गहलोत, इंटरनेशनल स्कोर दीपक शर्मा, आयुष अग्रवाल, रहेंगे
उभरते सितारों को मिलेगा नया मंच
इस भव्य टूर्नामेंट में जूनियर क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। रोमांचक मुकाबलों के दौरान मैदान पर शानदार क्रिकेट एक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें युवा प्रतिभाएं चमकने को तैयार हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग और शानदार कवरेज
क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का रोमांच यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग पर देख सकेंगे। क्रिचेरोस डग आउट के माध्यम से व्हाइट बॉल और रंगीन ड्रेस में खिलाड़ियों की जबरदस्त परफॉर्मेंस का गवाह बनने का सुनहरा मौका मिलेगा।
आई मॉक के साथ जुड़ें इस क्रिकेट महाकुंभ में
इस आयोजन में क्रिकेट प्रमोटर विनिल गुप्ता, और हेमेंद्र अधिकारी,जसप्रीत छाबड़ा एम.एच.आर.भीलवाड़ा प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। आई मॉक इस टूर्नामेंट को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।










