Search
Close this search box.

*शाहपुरा विधायक डॉ.लालाराम बैरवा पहुंचे सामाजिक कार्यक्रम में*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शाहपुरा घुमंतु दर्पण/ लकी शर्मा। शाहपुरा-: भाजपा के नगर उपाध्यक्ष लादूराम खटीक के पारिवारिक कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक साहब डॉ. लालाराम बैरवा व भाजपा के सदस्य पहुचे।जिसमे पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेन्द्र बोहरा, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मारू, नगर अध्यक्ष पंकज सुगन्धी, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा व पंचायत समिति सदस्य अनमोल पाराशर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बालाराम खारोल, पूर्व महामंत्री राजाराम पोरवाल, युवा मोर्चा नगर मंत्री राजेन्द्र खटीक, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक कलाल, आशाराम धाकड़, पवन सुखवाल व राहुल बोहरा आदि उपस्थित रहे। इन सभी का खटीक परिवार की तरफ से साफा पहनाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया व उनसे आशीर्वाद लिया।विधायक साहब डॉ. लालाराम बैरवा ने खटीक समाज के छोटे बच्चे-बच्चियों को आशीर्वाद प्रदान किया व हमेशा पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए एवं टीचर बनने के लिए तथा संगर्ष करते रहने के लिए कहा।इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पंच गण भी उपस्थित रहे।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें