Search
Close this search box.

भीलवाड़ा में होगा नानी बाई का मायरा। आज किया नानी बाई के मायरे का पोस्टर विमोचन। राधा कृष्ण महाराज के मुखारबिंद से होगी कथा। 6 से 10 मई तक होंगे सभी आयोजन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भीलवाड़ा/घुमन्तु दर्पण।

भीलवाड़ा के सांगानेर स्थित आस्था का प्रतीक 500 वर्ष से अधिक पुराना खाखरा वाले देवता के यहां आगामी 6 मई से 10 मई तक श्री पंचकुंडीय रुद्रमहायज्ञ कलश स्थापना का आयोजन होगा ।
जहाँ प्रतिदिन कई कार्यक्रम होंगे जिसमे सब से पहले 6 मई से 10 मई तक सुबह 7.30 से 1 बजे तक पूजन व यज्ञ होंगे। उसके उपरांत 6 मई को सांगानेर के सभी मंदिरों से शाम 4 बजे बेवाण व कलश यात्रा होगी। 7 से 9 मई 3 दिवसीय 2.30 से 6.30 बजे तक राधाकृष्ण महाराज के मुख से नानी बाई का मायरा की कथा आयोजित होगी। 8 मई को रात्रि 8 बजे होगा कवि सम्मेलन तथा 10 मई को अभिजीत मुहूर्त में 12.15 मिनट पर कलश स्थापना एवं यज्ञ की पूर्णाहुति होगी।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें