बिजौलिया/घुमन्तु दर्पण ।
थाना बिजौलिया पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य और 10,000 रुपये के इनामी अभियुक्त परमेश्वर कंजर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दर्जनों आपराधिक मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा धर्मेन्द्र यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई के सुपरविजन में थानाधिकारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तारी थाना बिजौलिया में दर्ज प्रकरण संख्या 119/2025 धारा 303(2) बीएनएस में की गई, जिसमें 13 अप्रैल 2025 को एक ब्रेजा कार चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, जबकि परमेश्वर फरार था।
पूछताछ में आरोपी ने साथी सोनू, बॉबीदेवल, दिलीप और अन्य के साथ मिलकर भीलवाड़ा, डूंगरपुर व चित्तौड़गढ़ जिलों में कई स्थानों पर लूट, चोरी और झपटमारी की 11 वारदातें स्वीकार की हैं। इनमें राहगीरों से गहने लूटना, दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करना, बैंकों में सेंध लगाना जैसी घटनाएं शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से दर्ज है और उस पर विभिन्न धाराओं में कई मामले दर्ज हैं।










