Search
Close this search box.

*भीलवाड़ा में छाएगा आंचल का जादू, 9 मई से शुरू होंगे शो*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

(भीलवाड़ा लकी शर्मा) भीलवाड़ा शहर एक बार फिर जादू की दुनिया में खोने को तैयार है, क्योंकि विश्वविख्यात जादूगर आँचल 9 मई से भीलवाड़ा में अपने जादूई शो की शुरुआत करने जा रही हैं। यह लगातार सातवीं बार है जब जादूगर आँचल अपने अनोखे करतबों से शहरवासियों का दिल जीतने आ रही हैं।

हर बार की तरह इस बार भी शो में रोमांचक, रहस्यमयी और अद्भुत जादू के नए-नए कारनामे देखने को मिलेंगे। आँचल अपने कार्यक्रमों में न केवल पारंपरिक जादू का प्रदर्शन करती हैं, बल्कि आधुनिक तकनीक के साथ जुड़कर दर्शकों को विस्मित करने वाले प्रयोग भी पेश करती हैं।

यह कार्यक्रम भीलवाड़ा के महर्षि गौतम स्कूल ग्राउंड (कृषि उपज मंडी के सामने) में आयोजित होगा। प्रतिदिन दो शो आयोजित होंगे 4 बजे ओर शाम 7.30 वही रविवार को 3 शो आयोजित होंगे 1बजे,4बजे व 7.30 बजे शो आयोजित किए जाएंगे।

शहरवासियों में शो को लेकर खासा उत्साह है। आँचल की जादूगरी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। टिकटों की अग्रिम बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है और आयोजन समिति ने सभी से समय पर टिकट प्राप्त कर कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें