वीर बजरंगी के जयकारे से गूंजेगा भीलवाड़ा
भीलवाड़ा/घुमन्तु दर्पण (धीरज कुमार शर्मा ) भीलवाड़ा में आज गुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर संजय कोलोनी पर शाम 4 बजे विशाल शोभायात्रा व अखाडा प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है | मंदिर के महंत काका राम ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी “कार्यक्रम वही रूप रेखा नयी” के तहत विश्व हिन्दू परिषद् व बजरंग दल के नेतृत्व में आज शाम 4 बजे गुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर संजय कॉलोनी से विशाल शोभायात्रा रवाना होगी जो विभिन मार्गो से अखाडा प्रदर्शन करती हुई श्री गेस्ट हॉउस पहुचेगी जहा उज्जेन की सुप्रशिद्ध महाकाल की आरती होगी | उसके बाद शोभा यात्रा पुन: नेहरु रोड़ होती हुई गुरु बजरंग आशीर्वाद मंदिर संजय कॉलोनी पहुचेगी |










