Search
Close this search box.

पुलिस कर्मियों ने छात्रों को दी ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिंदुस्तान स्काउट छात्रों ने ट्रैफिक पुलिस की निभाई भूमिका

पुलिस कर्मियों ने छात्रों को दी ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी


छात्रों ने ली शपथ आम जनता ओर परिवार में नियमों की करवाएंगे पालना

भीलवाड़ा/ घुमन्तु दर्पण
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा ट्रैफिक पुलिस के मुहिम के तहत जी स्कूल में संचालित हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स ने भीलवाड़ा के आम नागरिकों से ट्रैफिक रूल्स के बारे में समझाइए करते हुए नियमों की पालना करने के लिए आग्रह किया वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने स्काउट बालकों को नियमों के बारे में जानकारी दी। भीलवाड़ा शहर के विभिन्न चौराहो पर स्काउट के बालकों ने ट्रैफिक खुलवाया और नियमों के बारे में आम जनता को नियमों की पालना करने के लिए आग्रह किया। वहीं सबसे व्यस्ततम अजमेर चौराहा पर जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिखाई दिए उनके चालान भी बनवाए। पुलिस कर्मियों ने बालकों कम आयु वर्ग के बालकों के लिए कौन सा वाहन चलाना चाहिए और कौन सा नहीं इसके बारे में जानकारी दी वही हमें सड़क पर चलते समय किन नियमों की पालना करनी चाहिए इसके बारे में भी स्काउट बालकों को समझाया। ट्रैफिक पुलिस केस मीन से बालकों में और आने वाली नव युवा पीढ़ी में सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है। हिंदुस्तान स्काउट छात्रों ने पुलिस की भूमिका को निभाते हुए यातायात्विक खुलवाया और जिन नियमों के अनुसार चालान बनना चाहिए उन लोगों का चालान भी कटवाया । हिंदुस्तान स्काउट मास्टर पवन बावरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जी स्कूल में संचालित हिंदुस्तान स्काउट छात्रों द्वारा पुलिस कर्मियों की इस मुहिम से कुछ दिखाई दिए और इस दौरान शब्द भी ली कि हम ट्रैफिक नियमों की पालना करेंगे और आने वाले समय में हम लोगों को और हमारे परिवार जनों को जागरूक करेंगे। जिससे भीलवाड़ा शहर नहीं पूरे जिले भर में किसी प्रकार का सड़क हादसे के शिकार ना हो और गाड़ी चलाते समय सुरक्षित रहकर हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जागरूकता फैलाने का काम करेंगे।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें