भीलवाड़ा / घुमन्तु दर्पण ( धीरज कुमार शर्मा )|
नव वर्ष महोत्सव समिति विजय सिंह पथिक नगर द्वारा नव वर्ष महोत्सव सप्ताह के कार्यक्रम में खेड़ा खूट माताजी मंदिर से भव्य कलश यात्रा और शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।
नववर्ष आयोजन समिति विजय सिंह पथिक नगर के संयोजक विनोद कोठारी ने बताया कि नव वर्ष आगमन स्वागत कार्यक्रम आयोजन कि श्रंखला मे कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया इसमें के पुरुष महिलाओं बच्चों के सहभागिता रही साथ में समाज के बहुत से प्रबुद्ध जन्म भी सम्मिलित हुए ।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद मूंदड़ा ने बताया कि शोभा यात्रा संजय कॉलोनी,विद्युत नगर, संजय कोलोनी , तकनीकी कॉलोनी, शाहजी मोहल्ला से भ्रमण करती हुई बालाजी संस्थान पर हनुमान जी मंदिर के बाहर समापन हुआ महिलाएं नाचते हुए झूमते हुए शोभायात्रा में चल रही थी । सभी ने नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए कोलोनी वासियों से आग्रह किया। तथा नव वर्ष को प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन और शाम को दीपदान का आयोजन करने का भी आग्रह किया गया। आज के कार्यक्रम में विजय सिंह पथिक नगर के नगर संघचालक प्रहलाद गर्ग, अजय अग्रवाल,अरविंद मूंदड़ा, निर्मल जी नागर, रामेश्वर माली ,लोकेशआगाल राजेंद्र कालिया महिलाओं में मधु लड्डा, खुशबू शुक्ला, अनुपमा मंत्री, सोनू गोयल, सरिता अग्रवाल, रंजन गटियाणी एवम अमृता मूंदड़ा आदि उपस्थित रहे।










