Search
Close this search box.

जिला कलक्टर का नवाचार , नये व्यापरियों के सपने को मिलेगी नयी उडान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिलें में सृजित होंगे रोजगार के नये अवसर

भीलवाड़ा/ घुमन्तु दर्पण  | भीलवाड़ा जिले के आर्थिक, सामाजिक विकास, व्यापार एवं उद्योग की स्थापना हेतु राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर दलित, आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइको फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, किसान क्रेडिट कार्ड (कृषि एवं पशुपालन) एवं बैंकिंग ऋण योजना इत्यादि चलाई जा रही हैं। ज़िला कलेक्टर  जसमीत सिंह संधु द्वारा जिलें में रोजगार के नये अवसर सृजित करने के उद्देश्य से जिले के युवा बेरोजगार, उद्यमी / व्यापारी जो अपना स्वयं का नया उद्योग, व्यवसाय, स्वरोजगार, दस्तकारी उद्योग स्थापित करना चाहते हैं अथवा उद्योग / उद्यम स्थापना का कोई विचार रखने वालों के लिए जिला प्रशासन, लीड बैंक एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की मेल आईडी Idm .bhilwara @ bankofbaroda.com एवं dicbhilwara@rajasthan.gov.in पर अपना प्रार्थना पत्र प्रोजेक्ट रिपोर्ट 5 मार्च तक आमंत्रित किए गए है । इस क्षेत्र में इच्छुक अथवा आवेदक अन्य समय में भी अपने उद्योग अथवा उद्यम की स्थापना हेतु भीलवाड़ा जिलें में लीड बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय (मो.न. 8094007112) एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के उपायुक्त राहुलदेव सिंह, (मो. न. 9982013376) से संपर्क कर सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा आपकी उद्यम स्थापना में पूर्ण सहयोग किया जाएगा।

प्राप्त प्रोजेक्ट की जॉच के पश्चात जिला कलक्टर द्वारा गठित पैनल जिसमें जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, लीड बैंक, संबंधित विभाग एवं औद्योगिक संगठन से विशेषज्ञ के माध्यम से 10 मार्च को कलैक्ट्रेट सभागार में चयन कर राज्य सरकार एवं भारत सरकार की स्वरोजगार परक योजनाओं से जोडकर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

Ghumntu Darpan
Author: Ghumntu Darpan

Leave a Comment

और पढ़ें